सेंसेक्स 693 अंक लुढ़का, निफ्टी 157 पॉइंट गिरकर 11900 के नीचे आया

 शेयर बाजार में बिकवाली तेज हो गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 693 अंक लुढ़क कर 40,477.13 पर आ गया। निफ्टी में 219 पॉइंट का नुकसान देखा गया। इसने 11,861.90 का निचला स्तर छुआ। कारोबारियों का कहना है कि चीन के अलावा अन्य देशों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने से निवेशकों के मन में चिंता है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भी कहा पहले से ही सुस्ती से जूझ रही ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी कोरोनावायरस के असर की वजह से मुश्किल हो सकती है।