अब आनंद शर्मा होंगे उज्जैन के नये कमिश्नर

भोपाल राज्य शासन ने शनिवार को एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के अधिकारी आनंद शर्मा को उज्जैन संभाग कमिश्नर पदस्थ किया है । आनंद शर्मा वर्तमान में सागर संभाग के कमिश्नर हैं। श्री शर्मा पहले भी उज्जैन में एडीएम के तौर पर सेवाएं दे चुकेे हैं" alt="" aria-hidden="true" />